कुमार इंदर, जबलपुर। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाले में ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। जहां लंबी पूछताछ के बाद  संजय सिंह (Sanjay Singh) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां से गुरुवार को कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। वहीं उनकी गिरफ्तारी के बाद इधर सियासत भी गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने AAP पर निशाना साधा है। 

‘नाथ’ के युवा मतदाता वाले ट्वीट पर पलटवार: वीडी शर्मा ने दिग्विजय और कमलनाथ पर कसा तंज; मिस्टर 76 और मिस्टर 77 बताकर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ने आप सांसद संजय सिंह पर कार्रवाई को लेकर कहा कि जो अपने आप को कट्टर ईमानदार कहते थे उनके मंत्री और सांसद जेल में है। यह दोहरा चरित्र नहीं चलने वाला, भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पटेल ने मीडिया के सवाल पर कहा कि इन पर कार्रवाई होती है तो यह विक्टिम कार्ड खेलने लगते हैं। देश को इससे बाहर आनेऔर सचेत होने की जरूरत है। न्यायालीन और इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की कार्रवाई पर संदेह करने की जरूरत नहीं है। 

MP Election 2023: अंतिम दौर में इलेक्शन कमीशन की तैयारी, कल बुलाई गई कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक

बता दें कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक 14 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। संजय सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वासपात्र हैं। इसलिए उनकी गिरफ्तारी से अब आम आदमी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

Prahlad Patel