कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के लोगों को नए साल में एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग में एक याचिका लगाई है। जिसमें 3.86 प्रतिशत तक दरें बढ़ाने की बात कही गई है। वहीं नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शन मंच ने ऊर्जा मंत्री से सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है।
बिजली कंपनियों ने साल 2024-25 के लिए 3.86 प्रतिशत दर बढ़ाने प्रस्ताव भेजा है। साल 2022 में 6.68 रुपए प्रति यूनिट, 2023 में 6.79 रुपए प्रति यूनिट बिजली थी। 2024-25 के लिए सीधे 37 पैसे प्रति यूनिट बिजली के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है। बिजली कंपनियों ने इसके लिए विद्युत नियामक आयोग में याचिका लगाई है।
बताया जा रहा है कि विद्युत नियामक आयोग (MP electricity regulatory commission) में दायर इस याचिका पर जल्द ही सुनवाई हो सकती है। अगर इसे मंजूरी मिली तो नए साल की शुरुआत में ही आम आदमी को बिजली का बड़ा झटका लगेगा। वहीं नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक