कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में संचालित हो रहे निजी स्कूलों को हाईकोर्ट से फिलहाल बड़ी राहत मिली है। मनमानी फीस वसूली के मामले में जबलपुर हाई कोर्ट ने जिला कमेटी के नियमों को अपेक्षित मानते हुए जबलपुर कलेक्टर के एक आदेश पर रोक लगा दी है। स्कूल संचालकों की ओर से लगाई गई याचिका पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई की गई।
कैदियों को मिलेगी आजादी, स्वतंत्रता दिवस पर MP की जेलों से 177 कैदी होंगे रिहा
कलेक्टर के आदेश के खिलाफ क्राइस्ट चर्च स्कूल, सेंट अलाइसेंस स्कूल, सेंट जॉनसन स्कूल समेत पांच स्कूलों ने याचिका लगाई थी। कोर्ट ने कलेक्टर के फीस बढोतरी के आकलन को गलत पाया। हाईकोर्ट ने कहा 10% से ऊपर फीस बढ़ोतरी हुई तो राज्य सरकार की मंजूरी जरूरी होगी। कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार और कलेक्टर से भी जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी।
शिकायत के बाद कलेक्टर ने लिया था एक्शन
बता दें कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की ओर से मनमानी फीस वसूली को लेकर की गई शिकायत पर जिला कलेक्टर की ओर से एक्शन लिया गया था। कोर्ट ने इस मामले में जिला कलेक्टर के साथ ही आयुक्त लोक शिक्षण और डीईओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा व न्यायमूर्ति विनय सराफ की युगल पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए आदेश पर अंतरिम रोक लगाई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक