कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले (Jabalpur) में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (Rani Durgavati Vishwavidyalaya) परिसर में एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। सुरक्षा की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने आरडीयू परिसर के सामने नारेबाजी की।

दरअसल, बीते हफ्ते हुए बमबाजी (bombing) की घटना के बाद से एनएसयूआई छात्र संगठन लगातार प्रदर्शन और ज्ञापन देकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से सुरक्षा की मांग को लेकर प्रबंधन को आगाह करते आ रहा है। आज भी एनएसयूआई छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

इंदौर में 311 एप पर शिकायतों का अंबार: अचानक पहुंचे मेयर को मिली 175 लंबित शिकायतें, अधिकारियों को लगाई फटकार

छात्र संगठन का कहना है कि आए दिन यूनिवर्सिटी परिसर में मारपीट जैसी घटनाएं होती है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह अब विश्वविद्यालय परिसर में बम बाजी कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से सुरक्षा को लेकर कोई उचित इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी में सुरक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। जिसके बाद प्रबंधन ने जल्द से जल्द रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में सुरक्षा बढ़ाने का भरोसा दिलाया है।

भांग और खिचड़ी खाने पर फूड पॉइजनिंग: 30 से अधिक ग्रामीणों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाज जारी

बता दें कि 15 फरवरी को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDU) की कैंटीन (Canteen) में बाइक सवार बदमाशों ने बम (Bomb) फेंक दिया था। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। वहीं कैंटीन में बैठे छात्र बाल-बाल बचे थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus