कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को तेज हवा और आंधी के साथ हुई बारिश में गोसलपुर रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज उड़ गया। फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूटकर ओएचई लाइन में गिरा। जिससे यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया। हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। 

MP में दिखा आकाशीय बिजली का कहर: ग्वालियर में 4 लोगों की मौत, एक गंभीर, कटनी में 8 बकरियों की गई जान 

ब्रिज का एक हिस्सा टूटने की सूचना मिलने के बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन की इंजीनियर की टीम  गोसलपुर जाकर सुधार कार्य किया। वहीं ओएचई लाइन टूटने से एक दर्जन से अधिक गाड़िया प्रभावित हुई। घटना के करीब तीन घंटे बाद यातायात बहाल हो पाया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m