कुमार इंदर, जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्य गाथा पाठ्यक्रम में शामिल होगी। बच्चों को ‘रानी दुर्गावती का पाठ’ पढ़ाया जाएगा। सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकारों ने हमेशा से ही जनजाति नायकों को सम्मान दिया है।

चुनावी कार्यालय का उद्घाटन: वीडी शर्मा ने महापौर-पार्षदों को जीत का दिलाया संकल्प, महाराष्ट्र की सियासी घटनाक्रम को लेकर कमलनाथ पर साधा निशाना

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रानी दुर्गावती नारी शक्ति और स्वाभिमान का प्रतीक हैं। उनसे प्रेरणा लेकर हम काम रहे हैं। रानी दुर्गावती के बाद जलप्रबंधन पर सवार्धिक ध्यान पीएम मोदी ने दिया। पेसा एक्ट और सामुदायिक वन प्रबन्धन सरकार ने दिया। 5 ब्लॉक से तेंदूपत्ता संग्रहण का अधिकार वन समितियों को दे रहे हैं। वनोपज में आदिवासियों को अधिकार देने का अभियान चला रहे हैं।

टीआई के सुसाइड की इनसाइड स्टोरीः इंदौर में पोस्टिंग के दौरान महिला ASI के घर में रहते थे TI, एएसआई पहले भी एक एसआई समेत दो लोगों के खिलाफ दर्ज करवा चुकी है रेप का मामला

द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना तय

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना तय है। राष्ट्रपति का पद जाति से ऊपर लेकर आदिवासी समाज से राष्ट्रपति बनना सुखद है। मेरा सौभाग्य है कि मैं राष्ट्रपति उम्मीदवार का प्रस्तावक बना।

कमलनाथ का चुनावी दौरा: पीसीसी चीफ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को अपने 18 साल के कामों का दें हिसाब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus