कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में फिर हवाला कारोबार (Hawala Business) से जुड़ी रकम पकड़ी गई है. मुख्य रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दो युवकों को 72 लाख रुपए के साथ पकड़ा है. दोनों युवक रकम के संबंध में कोई कागजात या संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिससे रेलवे पुलिस ने रुपयों को जब्त कर इनकम टैक्स (Income Tax Department) को सौंप दिया है.
बताया जा रहा है कि दोनों यात्री जबलपुर के रहने वाले हैं और संपर्क क्रांति से रुपए दिल्ली ले जाने की फिराक में थे. इस दौरान जीआरपी ने उन्हें चेंकिन के दौरान पकड़ लिया. जीआरपी टीआई सुशील नेमा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से दोनों युवकों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद प्लेटफार्म नंबर 6 पर दबिश देकर आरोपियों को रोका गया और जब इनके बैग की तलाशी ली गई तो इसमें 72 लाख रुपए बरामद हुए. पूछताछ में दोनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. टीम ने 72 लाख रुपए बरामद कर जानकारी तुरंत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department)को दी. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
इससे पहले भी जबलपुर में हवाला के रुपए पकड़े गए थे.13 जून 2020 को जीआरपी ने गुजरात के दो व्यापारियों को जबलपुर-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में 21 लाख 11 हजार रुपए के साथ पकड़ा था. इसके बाद 2 अक्टूबर को पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से 1.27 करोड़ रुपए और चांदी के जेवर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. फिर 23 अक्टूबर 2020 को गोंडवाना एक्सप्रेस से एक युवक के पास से 4 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए गए थे. युवक रुपयों को दिल्ली ले जा रहा था. फिर दो दि बाद 25 अक्टूबर 2020 को महानगरी एक्सप्रेस से भी एक आरोपी तो GRP ने 1 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक