कुमार इंदर, जबलपुर। बहुचर्चित भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड मामले में रेत माफिया रब्बू यादव को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड के बारे में जानकारी होने के बावजूद पुलिस से छुपाने का आरोप है। इस मामले में अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रब्बू यादव का बेटा धर्मेंद्र यादव पहले से ही नागपुर पुलिस की गिरफ्त में है।

इस मामले में नागपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक को भी नोटिस जारी किया है। पुलिस कांग्रेस विधायक से पूछताछ करेगी। नागपुर पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर विधायक को नोटिस भेजा है। दरअसल, आरोपी अमित साहू से संजय शर्मा के कॉन्टेक्ट थे। कॉल डिटेल में समाने आया की दोनों के बीच काफी बातचीत होती थी। जिसके चलते संजय शर्मा को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए नागपुर तलब किया है।

भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड मामला: कांग्रेस विधायक को नोटिस जारी, पूछताछ के लिए नागपुर बुलाया

आपको बता दें कि सना खान महाराष्ट्र के नागपुर की अल्पसंख्यक महामंत्री थी। 2 अगस्त को जबलपुर के ढाबा संचालक अमित साहू उर्फ पप्पू ने लाठी से वार कर सना खान की हत्या की थी। अभी तक सना की लाश नहीं मिली है। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैँ। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जांच जारी है।

बहुचर्चित भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी: 3 राज्यों में फैला था हनीट्रैप का जाल, फोन से 50 से ज्यादा VIDEO डिलीट, प्रोफेसर से वसूले 10 लाख

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus