कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से स्वास्थ्य विभाग की बदहाली की हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने है। एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बच्चे को ऑक्सीजन की नली डॉक्टर या नर्स नहीं बल्कि एक सिक्योरिटी गार्ड लगाता हुआ नजर आ रहा है। 26 सेकेंड के इस वीडियो को जबलपुर के लेडी एल्गिन अस्पताल का बताया जा रहा है। जबलपुर का लेडी एल्गिन हॉस्पिटल संभाग का सबसे बड़ा सरकारी महिला अस्पताल है।

दरअसल, यह वीडियो जबलपुर के लेडी एल्गिन अस्पताल का बताया जा रहा है। यह अस्पताल जबलपुर संभाग का सबसे बड़ा सरकारी महिला चिकित्सालय है। बताया जा रहा है कि एक मासूम की हालत गंभीर होने के चलते एल्गिन हॉस्पिटल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया जा रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि परिजनों की मौजूदगी में एंबुलेंस के अंदर पाइप से ऑक्सीजन की नली लगाता सिक्योरिटी गार्ड नजर आ रहा है।

बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला: गले पर मारा चाकू, हालत नाजुक, नशे के खिलाफ चला रहे थे मुहिम

हालांकि, इस मामले से जिले का स्वास्थ्य महकमा पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा की मानें तो लेडी एल्गिन अस्पताल में मेल सिक्योरिटी गार्ड है ही नहीं, ऐसे में इस मामले की जांच कराई जाएगी।उनका कहना है कि सरकार के नए प्रावधानों के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड, ऑफिस स्टाफ और अन्य लिपिकीय काम करने वाले कर्मचारियों को जीवन रक्षक विधियों का प्रशिक्षण दिए जाने का प्रावधान है।

नगर निगम का सबसे महंगा प्रोजेक्ट: 120 करोड़ से बनाएगा 15 मंजिला इमारत, ये होगी घर की कीमत

उन्होंने माना है कि अस्पताल के डॉक्टर और नर्स की मौजूदगी में अगर सिक्योरिटी गार्ड इस तरह का काम कर रहा है तो यह पूरी तरह से गलत है और इसकी जांच कराई जाएगी। हकीकत चाहे जो भी हो लेकिन एंबुलेंस के अंदर मासूम को जिस तरह से सिक्योरिटी गार्ड ऑक्सीजन की नली लगाता हुआ नजर आ रहा है। उससे स्वास्थ्य विभाग की बदहाली के मंजर को एक बार फिर उजागर करके रख दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H