कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जबलपुर शहर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 56 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया है। तस्कर बोलेरो की छत पर बड़े ही शातिराना ढंग से छुपाकर ओडिशा से ले जा रहा था। पुलिसा आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

दरअसल, क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खितौला थाना अंतर्गत पान उमरिया की ओर से स्लेटी रंग की बोलेरो एमपी 20 बीए 1297 में बडी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और खितौल थाना पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्राम सरदा तिराहा पर गाड़ी खड़ा पाया।

Shahdol News: संदिग्ध अवस्था में मिला लापता युवती का शव, इधर तालाब में डूबने से महिला की मौत

पुलिस काे देखकर तस्कर भागने लगा, जिसे पुलिस घेराबंदी कर धर दबोचा। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम गजराज सिंह निवासी लालपुरा दमोह का रहने वाला बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर कीपेड मोबाइल और 4 हजार 200 रुपये कैश मिले। जब की चादर को उठाया गया तो भारी मात्रा में गांजा पाया गया। जिसकी कीमत करीब 11 लाख से अधिक बताई जा रही है।

ब्रांडेड कंपनियों के नाम से कपड़े बेचने वाली फैक्ट्री पर छापा: लाखों का माल जब्त, संचालक समेत दो कर्मचारी गिरफ्तार

पहले भी तस्करी में पकड़ा जा चुका है आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। जिसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर यह पता करने में लगी है कि आरोपी कब से गांजा तस्करी कर रहा है और कहां-कहां इसके नेटवर्क है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H