कुमार इंदर। जबलपुर से चलने वाली दो ट्रेनों पर बीती रात पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। जिन ट्रेनों पर पथराव हुआ है, उसमें पहली महानगरी एक्सप्रेस और दूसरी वंदे भारत ट्रेन शामिल है। इस घटना में जहां महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच के दो डिब्बों (A2 और Ha2) के कांच टूट गए हैं। वहीं वंदे भारत ट्रेन के एक कोच के कांच टूट गए। हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। पत्थर फेंकने वाले आरोपियों का अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है। आरोपियों की पड़ताल में आरपीएफ और जीआरपीएफ की टीमें जुटी हुई है।

कहां और कब घटी घटना

रेलवे अधिकारी के मुताबिक जबलपुर से चलकर कटनी की ओर जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस जैसे ही कटनी के एक स्टेशन पहले यानी कि निवार पहुंची, कुछ अज्ञात लोगों ने उसे पर पत्थरबाजी कर दी। जिससे दो एसी कोच के कांच टूट गए। हालांकि, गनीमत रही कि कोच में बैठे किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। रेलवे अधिकारियों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी, ट्रेन को आगे कटनी स्टेशन पर तकरीबन 8 मिनट तक रोक कर उसके टूटे हुए कांच को अलग कर जांच करने के बाद उसे रवाना किया गया। वहीं, भोपाल से वाया जबलपुर होकर रीवा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन जैसे स्टेशन पर पहुंची, अज्ञात लोगों ने उस पर भी पत्थरबाजी कर दी। जिसके बाद ट्रेन को मदन महल स्टेशन पर आकर रोका गया। चेकिंग करने के बाद उसे रवाना किया गया।

लल्लूराम डॉट कॉम की अपील

लल्लूराम डॉट कॉम सभी लोगों से अपील करता है कि रेलवे की संपत्ति भारत की संपत्ति है। लिहाजा लोग इसे अपनी संपत्ति मानकर इसके सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति अवेयर रहें। रेलवे बोर्ड का भी इस मामले में मानना है कि सिर्फ रेलवे, पुलिस और प्रशासन की बदौलत ट्रेनों और सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा नहीं की जा सकती। जब तक कम्युनिटी पुलिसिंग ना हो तब तक कुछ भी सुरक्षित नहीं है।

वंदे भारत ट्रेन में भी फेंके पत्थर

वंदे भारत ट्रेन भोपाल से जबलपुर आ रही थी। इसी दौरान श्रीधाम स्टेशन के पास अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। मदन महल स्टेशन पर ट्रेन को रोककर जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। जीआरपीएफ और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

लल्लूराम डॉट कॉम की अपील

लल्लूराम डॉट कॉम आप सभी से अपील करता है कि भारतीय रेल हम सभी की संपत्ति है। इसकी सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाएं और पत्थरबाजी न की जाए। साथ ही ऐसा करते अगर किसी को देखें तो उन्हें रोकें। अन्यथा फौरन रेलवे अधिकारी या पुलिस को सूचित कर अपना फर्ज निभाएं।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m