कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के भेड़ाघाट (Bhedaghat) में फंसे युवकों का सफल रेस्क्यू किया गया है। चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। युवक कल देर शाम नर्मदा का जलस्तर अचानक बढ़ने से टापू में फंस गए थे। रात में अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू नहीं हो पा रहा था। चारों युवक पूरी रात टापू में फंसे हुए थे।
दरअसल, रविवार शाम एक ही परिवार के चार युवक मनीष केवट, संतोष केवट, शुभम केवट और अमित केवट मछली पकड़ने के लिए भेड़ाघाट के गोपालपुर पहुंचे थे। जहां सिद्ध बाबा मंदिर के मार्ग से होते हुए बीच जलधार में पहुंचे। इसी बीच पानी का बहाव तेज होने के चलते वे टापू में ही फंस गए। दो युवक एक टापू में तो दो युवक समीप के ही दूसरे टापू में फंस गए। जैसे ही 4 युवकों के बीच जलधार में फंसने की खबर पहुंची तत्काल पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों ने पहले तो अपने स्तर पर युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो मौके पर पहुंची होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाला। नाव के सहारे काफी देर तक लोगों को बचाने की कोशिश की जाती रही, लेकिन पानी का बहाव तेज होने और अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू का काम नहीं हो पाया। पूरी रात युवक टापू में फंसे रहे। रात में ड्रोन के जरिए खाना पहुंचाया गया। सेना, पुलिस प्रशासन और होमगार्ड की टीमें मौके पर पहुंची हुई थी। रेस्क्यू करने के दौरान एसडीआरएफ की नाव भी पलटी, जिसके बाद जवान तैर कर निकले बाहर निकले।
सीएम शिवराज ने की अपील
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- भेड़ाघाट से 2 किमी दूर ग्राम गोपालपुर में नर्मदा नदी के उफान में फंसे 4 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। NDRF के जवानों और स्थानीय प्रशासन को लोगों की जिंदगी बचाने के इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बधाई देता हूं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे सभी भाई-बहनों से अपील करता हूं कि वे धैर्य न खोयें। सुरक्षित स्थान पर शरण लें, सतर्क रहें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक