कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां लापता एक युवक का संदिग्ध हालत में पेड़ पर शव लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना खितौली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दमोह जिले के जबेरा में रहने वाला प्रदीप साहू (32) पांच दिन पहले पत्नी के साथ सुसराल सरौली महगंवा गांव (जबलपुर) आया हुआ था। वह तीन दिन पहले अचानक ही लापता हो गया था। जिसका शव रविवार को रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर दूर खेत की झाड़ियों में संदिग्ध हालत में मिला। यह भी बताया जा रहा है कि प्रदीप पत्नी और ससुराल वालों के साथ मैहर घूमने भी गया था।
रेलवे स्टेशन से हुआ था गायब
वह तीन दिन पहले अपने घर जाने के लिए खितौला रेलवे स्टेशन पहुंचा था, लेकिन वह स्टेशन से अचानक गायब हो गया। दो दिन इंतजार करने के बाद प्रदीप के परिजनों ने जब ससुराल में जानकारी ली तो बताया गया कि प्रदीप शुक्रवार की सुबह जबेरा जाने की बात कहकर निकल गया था। परिजनों ने प्रदीप के गुमशुदगी की रिपोर्ट खितौला थाने में दर्ज करवाई थी।
चरवाहे ने देखा शव
रविवार की दोपहर को फोरलेन के किनारे एक चरवाहा जब बकरी चरा रहा था, तब उसने देखा कि झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव रस्सी के सहारे पेड़ से बंधा हुआ है। जिसकी सूचना उसने खितौला थाना में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप के रिश्तेदार को बुलाया गया, जिसने मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में की।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
प्रदीप के परिजनों का कहना है कि पांच दिन पहले जब वह अपने ससुराल गया था तो बिल्कुल ठीक था। ससुराल में जाकर कैसे उसकी मौत हो गई यह समझ से परे है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं अब पुलिस मृतक के घर वालों और ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक