कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने 70 साल के बुजुर्ग पर अश्लील हरकत का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि दोनों ही ग्रोसरी की दुकान में काम करते थे। फिलहाल, युवती के शिकायत पर पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, छेड़छाड़ करने वाले बुजुर्ग का नाम प्रभाकर नाथ श्रीवास्तव है। युवती और बुजुर्ग दोनों ही एक ग्रोसरी की दुकान में काम करते थे। युवती ने बुजुर्ग पर बैड टच और अश्लील हरकत का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं वह लड़की को व्हाट्सएप पर अश्लील शायरी भी सेंड करता था।

कठुआ आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का जवान शहीद: CM मोहन और कमलनाथ ने जताया दुख, इंदौर में बजरंग दल ने आतंकवाद का किया पुतला दहन

युतवी की यह भी आरोपी है कि आरोपी वीडियो कॉलिंग कर परेशान करने लगा था। जिससे परेशान होकर युवती ने काम भी छोड़ दिया। इस पीड़िता ने थाने बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

स्टंटबाज है ई-रिक्शावाला: वाहन के छत पर श्रद्धालुओं को बैठा सड़क पर भरा फर्राटा, VIDEO वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H