कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (Rani Durgavati University) की आज शनिवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी है। दरअसल, जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इसके पहले बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई थी।

शनिवार को प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए RDVV की BALLB और LLB की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय के नए टाइम टेबल के मुताबिक, LLB चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 17 अगस्त को कराई जाएगी। वहीं BALLB के 6वें सेमेस्टर की परीक्षा अब 23 अगस्त को होगी।

MP की इस महिला तहसीलदार ने दिया इस्तीफा: अधिकारियों पर लगाया अनदेखी का आरोप, KBC में जीत चुकी हैं 50 लाख रुपए

मुख्य रूप से 5 अगस्त को बीए-एलएलबी (आनर्स) और एल एल बी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा थी। जिनकी नई तिथि घोषित कर दी गई है। यूनिवर्सिटी के पोर्टल में नया कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है। बता दें कि जबलपुर में बीते दिनों से भारी बारिश जारी है। गुरुवार और शुक्रवार को बरगी डैम के कई गेट खोले गए थे। जिसके बाद निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

हड़ताल पर एमपी के जूनियर डॉक्टर्स: स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, अपनी मांगों को लेकर किया सुंदरकांड पाठ, रीवा में छुट्टी पर लगी रोक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus