कुमार इंदर, जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल जबलपुर में एक लाख लाडली बहनों से संवाद करेंगे। संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गैरिसन ग्राउंड में भव्य तैयारियां की जा रही है। गैरिसन ग्राउंड में लाडली बहनों को बैठने के लिए भव्य डोम तैयार किया गया है। सीएम के इस संवाद कार्यक्रम में कहीं से कोई चूक ना रह जाए, इसके लिए सारे अधिकारी और कर्मचारी पसीना बहा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल दोपहर 3:45 बजे जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे, इसके बाद सीधे वह कार्यक्रम स्थल यानी गैरिसन ग्राउंड पर पहुंचकर लाडली बहनों से संवाद करेंगे।
VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में प्लेटफार्म के बीच में फंसा यात्री, कुली ने बचाई जान
बहनों से लेंगे योजना का फीडबैक!
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल लाडली बहनों से संवाद कार्यक्रम के दौरान इस योजना में के बारे में फीडबैक भी ले सकते हैं। सीएम बहनों से पूछ सकते हैं कि इस योजना में उन्हें कहीं कोई तकलीफ तो नहीं आ रही। फॉर्म भरने में अधिकारी या कर्मचारी उन्हें परेशान तो नहीं कर रहे है या फिर बहनों को इस योजना का लाभ देने के लिए कहीं से कोई पैसे तो नहीं लग रहे।
1 लाख के करीब पहुंचा लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन
जिले में जिन महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिलना है उनके रजिस्ट्रेशन का काम युद्धस्तर पर जारी है, अब तक 90 हजार से ज्यादा फॉर्म लाडली बहना योजना के लिए भरे जा चुके हैं। वहीं सीएम के आने तक यह आंकड़ा एक लाख करने की कोशिश जारी है।
विकास कार्यों का भी करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक लाडली बहनों से संवाद करने के अलावा कुछ विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन भी कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लाडली बहनों द्वारा तैयार की गई 65 फीट की राखी भी गिफ्ट की जाएगी। इस राखी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगा हुआ है। ये राखी केसरिया और लाल रंग के कपड़े से बनी है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर ही बहनों की खाने की व्यवस्था भी होगी।
बहनों को लाने 700 बसें, 200 चार पहिया वाहन बुक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस कार्यक्रम को हिट बनाने के लिए 700 बसों का अधिग्रहण किया गया है। वहीं 200 चार पहिया वाहन भी इस कार्यक्रम में लगाए गए हैं, ताकि इनसे दूर-दराज से बहनों को कार्यक्रम स्थल तक आसानी से लाया जा सके।
प्रभारी मंत्री समेत सांसद, विधायक, नेता रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस लाडली बहना योजना संवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, बीजेपी सांसद राकेश सिंह, राज्य सभा सांसद सुमित्रा महाजन और बीजेपी के विधायक समेत कई नेता मंच पर मौजूद रहेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक