कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से चंदन तस्करी का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने शनिवार को चंदन की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से टीम ने 200 किलो चंदन की लकड़ी जब्त की है। जिसकी कीमत 8 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के सहजपुर में वाहन चेकिंग शुरू की, जहां आरोपी वैन लेकर पहुंचे। इस दौरान वन विभाग की टीम को देखते ही तस्कर वैन को तेज रफ्तार से भगा कर ले गए। जिसके बाद आरोपी बडखेरा गांव के पास गाड़ी छोड़कर भाग निकले।

बड़ी खबरः मुख्यमंत्री के आदेश को हाईकोर्ट ने किया खारिज, शिवराज ने मंच से CMHO को किया था सस्पेंड

वन विभाग की टीम ने जब वैन की तलाशी ली तो उसमें 5 बोरों में 200 किलो चंदन की लकड़ी रखी मिली। लेकिन कार सवार चंदन तस्कर मौके से फरार हो गए। हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। वन विभाग के मुताबिक जब्त की गई चंदन की लकड़ियों की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए से ज्यादा है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

MP में हनीट्रैप का पर्दाफाशः प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 5 लाख, पति-पत्नी गिरफ्तार, गैंग के दो सदस्य फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus