कुमार इंदर, जबलपुर। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल बढ़ाने की तर्ज पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में प्रदेश अध्यक्ष (State President) का कार्यकाल बढ़ाने पर कहा कि यह फैसला पार्टी हाईकमान लेगा। हमारे सर्वोच्च नेता ही तय करते हैं कि कौन अध्यक्ष (President) होगा।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सांसद खेल महोत्सव (Sansad Khel Mahotsav) में शामिल होने जबलपुर (Jabalpur) पहुंचे थे। मंत्री कुलस्ते ने इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के अयोजन से न केवल खेलों को बढ़ावा मिलता है, बल्कि युवाओं को आगे बढ़ने का भी मौका मिलता है।

केंद्रीय मंत्री के लिए सद्बुद्धि यज्ञ: महिला कांग्रेस ने किया पुतला दहन, फग्गन कुलस्ते ने Congress के बारे में किया था अभद्र भाषा का इस्तेमाल

केंद्रीय मंत्री ने इस अयोजन के लिए बीजेपी सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार के साथ शुरू हुआ आयोजन बेहद खास और उत्साह वर्धन करने वाला है।

सरकार की जन योजनाओं के दम पर फिर बनाएगें सरकार

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने की तर्ज पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सवाल पर कहा कि यह तय करना केंद्रीय नेतृत्व का काम है। हमारे सर्वोच्च नेता ही तय करते हैं कि कौन अध्यक्ष होगा।

MP में चल रही बदलापुर सरकार: राज्यसभा सांसद ने BJP पर साधा निशाना, कहा- काम करते तो नहीं निकाली पड़ती विकास यात्रा, प्रवचन पॉलिटिक्स से कुछ नहीं मिलने वाला

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम सरकार की योजनाओं के बदौलत फिर से सरकार में आएंगे। मंत्री फग्गन सिंह ने कहा कि सरकार के विकास की योजना को जनता तक लेकर जाएंगे। बता दें कि फूल सिंह बरैया ने कहा था कि अगले चुनाव (MP Assembly Election 2023) में बीजेपी (BJP) की 50 से ज्यादा सीटें आईं तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus