कुमार इंदर, जबलपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सांसद खेल महोत्सव (Sansad Khel Mahotsava) के दूसरे दिन जबलपुर के रानीताल स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने तीरंदाजी में अपने हाथ आजमाएं है। इस दौरान मंत्री सिंधिया ने दौड़ भी लगाई है। वहीं खेल महोत्सव को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को ऊर्जा मिलती है।
बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की न्यायधानी जबलपुर (Jabalpur) में 12 जनवरी से सांसद खेल महोत्सव (MP Sports Festival) का शुभारंभ किया गया है। इस खेल महोत्सव के दूसरे दिन जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया का एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान लोकसभा सांसद राकेश सिंह, क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहणी, जिलाध्यक्ष जी एस ठाकुर और ग्रामीण जिलाध्यक्ष रानू तिवारी समेत बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
“सांसद खेल महोत्सव” के दूसरे दिन दिवस केन्द्रीय नागरिक विमानन और इस्पात मंत्री सिंधिया के मुख्य आतित्थ में पिट्टू, गिल्ली-डंडा, कंचा, भौंरा, चीटी-धप्प, रस्सी कूद, गुलेल एवं लाठी जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीरंदाजी में अपने हाथ आजमाएं है। साथ ही गिल्ली डंडा और गुलेल पर भी हाथ जमाया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सफल आयोजन के लिए सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को ऊर्जा मिलती है।
कार्यक्रम में पर्स और मोबाइल चोरी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में चोरी की घटना भी सामने आई। चोरों ने कार्यक्रम के दौरान तीन मोबाइल (Mobile) पार कर दिए। साथ ही बैडमिंटन (badminton) के स्टेट कोच (state coach) संजय पांडे का पर्स (Purse) भी चोरी हो गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक चोर को पकड़ लिया और मौके पर ही थप्पड़ जड़ दिये। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता थाने लेकर गए। वहीं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी फरार है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक