कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश मेंलंबे समय से हड़ताल पर बैठे पटवारी की मांगों को सरकार सुनने को तैयार नहीं है, तो वहीं दूसरी तरफ पटवारी भी अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इसका एक नजारा जबलपुर में देखने को मिला। जहां हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया।
MP में BJP को फिर झटका: पूर्व विधायक ममता मीणा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, AAP में होंगी शामिल
जबलपुर शहर के मालवीय चौक में तमाम पटवारी इकट्ठे हुए और उन्होंने पहले तो झाड़ू लगाई और उसके बाद फिर खुद पर कोड़े भी बरसाए। हड़ताल पर बैठें पटवारियों का कहना है कि लंबे समय से सरकार हमसे बात जरूर कर रही है लेकिन हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है।
मांगों को लेकर पटवारियों का प्रदर्शन जारी
बता दें कि मध्यप्रदेश में पटवारी हड़ताल को 22 दिन हो रहे हैं। प्रदेश के 19 हजार पटवारी 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पिछले 25 वर्षों से लंबित मांगें पूरी न होने के चलते प्रदेश भर के पटवारी सरकार से नाराज चल रहे हैं, जिसके चलते पटवारियों का आंदोलन जारी है। पटवारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, प्रदर्शन जारी रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक