कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए वेदिका ठाकुर हत्याकांड मामले में बड़ी अपडेट निकलकर सामने आई है। MBA छात्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर बुलडोजर चल सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है,क्योंकि नगर निगम ने आरोपी के परिवार नोटिस जारी किया है। जिसमे नए निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश दिए गए है। वहीं दो दिन के भीतर मकान के कागजात जमा करने को कहा गया है।  

जबलपुर गोलीकांड: कांग्रेस ने शुरू किया ‘Justice for Vedika’ अभियान, हत्या के आरोपी बीजेपी नेता का घर तोड़ने बुलडोजर लेकर पहुंचे कांग्रेसी 

आज ही प्रियांश का घर तोड़ने बुलडोजर लेकर पहुंचे थे कांग्रेसी

बता दें कि आज ही सुबह वेदिका ठाकुर को न्याय दिलाने के लिए जस्टिस फॉर वेदिका के नाम से अभियान शुरू कर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गए थे। हालांकि यहां जमकर नारेबाजी करते हुए वे कुछ देर बाद वापस भी हो गए थे। लेकिन वे घर तोड़ने की लगातार मांग करते रहे। 

जबलपुर गोलीकांड: बीजेपी नेता ने MBA छात्रा को मारी गोली, अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने तोड़ा दम, कमलनाथ ने सरकार से किया सवाल  

16 जून को आरोपी ने वेदिका को मारी थी गोली 

बता दें कि आरोपी बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने 16 जून को अपने दफ्तर में MBA छात्रा वेदिका ठाकुर को गोली मारी थी। जिसके बाद युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान 26 जून को उसकी मौत हो गई थी। हालांकि घटना के तीन दिन बाद ही भाजपा नेता को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus