कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर की विजयनगर और गोहलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ऐसे चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है जो बड़े ही शातिर तरीके से महिलाओं से लूट और चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने आरोपी पंकज मेहरा के पास से लूट के 11 मोबाइल सोने-चांदी के जेवर एक पर्स और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
कुत्तों का आतंक: 8 साल की मासूम पर स्ट्रीट डॉग ने किया हमला, बच्ची गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पकड़ा गया आरोपी तमाम लूट और चेन स्नैचिंग की घटना को अकेले ही अंजाम दिया करता था। वहीं पहचान ना हो सके इसलिए वह हमेशा लूट के समय हेलमेट पहनकर घटना को अंजाम देता था। पकड़ा गया आरोपी महिलाओं को सुनसान इलाकों में अपना शिकार बनाता था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह वारदात के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं करता था, इतना ही नहीं लूटे हुए जेवर भी वह नहीं बेंचता था इस डर से कि कहीं वह पकड़ा ना जाए।
सीएसपी अखिलेश गवर्नर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ पहले भी अलग-अलग थानों में लूट और चोरी की चार मामले दर्ज है। आरोपी ने 17 अप्रैल 2023 को भी गोहलपुर थाना इलाके अंतर्गत शांति नगर मे पैदल जा रही एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी ने महिला का बैग और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक