कुमार इंदर, जबलपुर। प्रदेश में वेयरहाउसो से रेल ट्रैक तक अनाज पहुंचाने में किस तरह से गोरख धंधा होता है इसकी एक बानगी मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आई है। जहां अनाज चोरी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वेयरहाउस से रेलवे ट्रैक तक माल पहुंचाने के पहले ही गाड़ी को बीच में रोक कर अनाज की चोरी हो रही है।
BJP SC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना: न्याय यात्रा को लेकर लालसिंह आर्य बोले- इन्होनें देश का विभाजन कर दिया ये क्या भारत जोड़ेंगे
जबलपुर के एक वेयरहाउस मालिक अमित ठाकुर ने अपने ही वेयरहाउस से ले जाए जा रहे हैं माल की चोरी पकड़ी है। जी हां यह माल बरेला के वेयरहाउस से निकलकर रेलवे ट्रैक तक पहुंचाने के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन इस बीच ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी को बीच में ही रोक कर उसमें से अनाज की चोरी कर रहे थे, जिसे वेयरहाउस मालिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया न केवल पकड़ा बल्कि चोरी का एक वीडियो भी बनाया है। यही नहीं वेयर हाउस मालिक अमित ठाकुर ने मौके पर MPWCL के अधिकारियों को भी बुलाकर पूरा माजरा दिखाया।
वेयरहाउस मलिक ने एमपीडब्ल्यूएसीएल से की शिकायत
ठाकुर वेयरहाउस के मालिक अमित ठाकुर ने इस मामले की शिकायत एमपीडब्ल्यूसीएल, कलेक्टर जबलपुर और एमडी एमपीडब्लूसीएल से भी की है। शिकायत में अमित ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों उनके वेयरहाउस से करीब 10 ट्रक माल लोड होकर रेल ट्रैक के लिए ले जाया जा रहा था। तभी बीच में रोक कर एक ट्रक से माल चोरी हो रहा था इसकी सूचना पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर तत्काल न केवल वीडियो बनाया बल्कि अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर पूरा नजारा दिखवाया। अमित ठाकुर ने बताया कि रास्ते में ही गाड़ी रोक कर अनाज की बोरियां चुराकर ड्राइवर और कंडक्टर ट्रक के केबिन में भर रहे थे।
बालाजी ट्रांसपोर्टर की गाड़ियों में ले जाया रहा था माल
अमित ठाकुर ने बताया कि बालाजी ट्रांसपोर्टर की गाड़ियों में यह माल ले जाया जा रहा था अमित ठाकुर का कहना है कि उन्होंने जब इस बाबत बालाजी ट्रांसपोर्ट से बात की तो उन्होंने चोरी के घटना को टालने की कोशिश कीं। अमित ठाकुर ने बताया कि इसके पहले भी बालाजी ट्रांसपोर्टर के खिलाफ इस तरह की शिकायत सामने आ चुकी है, लेकीन उन पर कार्रवाई करने की जगह पूरा ठीकरा वेयरहाउस संचालकों पर ही फोड़ा जाता है।
माल कम होने पर वेयरहाउस संचालक को माना जाता है दोषी
वेयरहाउस से अनाज तौलने के बाद गाड़ी निकल कर जब रेलवे ट्रैक पर पहुंचती है तो गाड़ी का दोबारा कांटा किया जाता है। ऐसे में वजन कम होने पर पूरा दोषी वेयरहाउस संचालकों को ही माना जाता है, जिसके चलते या तो वेयरहाउस की इमेज खराब होती है या फिर कम वजन का पैसा वेयरहाउस मलिक को ही भरना पड़ता है और तो और कभी-कभी वेयर हाउस मालिक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो जाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक