मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग तेज होती जा रही है. राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने सरकार से राजस्थान सरकार की तरह पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की है.

कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम (old pension scheme) को लेकर उठ रही मांग अब जोर पकड़ने लगी है. विधानसभा में भी कांग्रेस ने पुरानी पेंशन को लेकर मुद्दा उठाने की कोशिश की, जिस पर मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने साफ-साफ कुछ ना बोलते हुए यह जरूर कहा है कि हम आने वाले समय में नई पेंशन योजना में कुछ सुधार जरूर करेंगे.

वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद विवेक तंखा (Rajya Sabha MP Vivek Tankha) का कहना है कि, सरकार को इस बात की ओर सोचना चाहिए कि जब पब्लिक पुरानी पेंशन की मांग कर रही है तो उन्हें उसका फायदा दिया जाए. सांसद विवेक तंखा ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) कर्मचारियों को पसंद नहीं है, कर्मचारी चाहते हैं कि, उनकों पुरानी पेंशन स्कीम में ही शामिल किया जाए, जिससे उनको फायदा मिले.

विवेक तंखा का कहना है कि जब राजस्थान सरकार पुरानी पेंशन लागू करने का फैसला कर सकती है तो मध्य प्रदेश सरकार को इस दिशा में फैसला लेने में क्या दिक्कत है. राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने मध्यप्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन लागू करने का फैसला ले.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus