कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की रहस्यमई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतिका के मोहल्ले में रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने बुजुर्ग के ज्वेलरी हथियाने के लिए गला दबाकर हत्या की और फिर महिला की लाश को पास के ही एक नाले में फेंक दिया था। गुरुवार को पुलिस ने दोनों ही आरोपी को भेड़ाघाट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के पास से लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिया है।

दरअसल, 30 मई को शहर के चौधरी मोहल्ले में रहने वाली 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला सियाबाई अचानक ही घर के बाहर से लापता हो गई थी। अगले दिन उनका शव घर से करीब 500 मीटर दूर नाले में मिला था। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह पाटन थाना प्रभारी को पता चला कि दोनों आरोपी संतोष और अंशु भेड़ाघाट के मंदिरों में छिपकर बैठे हुए हैं। जिसके बाद तत्काल पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

युवती ने मौत को लगाया गले: ब्रिज से कूदकर दे दी जान, परिवार में पसरा मातम

एक आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई केस

पूछताछ में पता चला कि सियाबाई की हत्या करने वाले संतोष पटेल के खिलाफ पाटन थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज है। वहीं दूसरे आरोपी अंशु जो की दमोह जिले का बदमाश है। संतोष ने इससे पहले भी अपने माता-पिता और पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था।

बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदी, NEET में कम नंबर आने से उठाया खौफनाक कदम  

पेट में दर्द का बहाना बनाकर बुजुर्ग को बुलाया था

पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने पेट में दर्द का बहाना बनाकर पेट मलने के लिए बुजुर्ग को अपने घर बुलाया और फिर जब महिला उनके घर पहुंची तो उन्होंने उसका मुंह दबाकर गमछे से गला घोंट दिया, जिससे की उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग के जेवर उतार दिए और फिर शव को पन्नी में लपेट कर पास के ही एक नाले में फेंक दिया। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

BJP के जनपद उपाध्यक्ष ने शादी का झांसा देकर किया रेप: 2 साल तक बनाता रहा संबंध, गर्भवती हुई तो अपनाने से किया इनकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H