कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट (Highcourt) में 7 नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। सभी जजों को होईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ (Chief Justice Ravi Malimath) ने शपथ (oath) दिलाई। कार्यक्रम हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में हुआ। शपथ लेने वालों जजों में रूपेश चंद्र वार्ष्णेय, अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर, प्रेमनारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, हिरदेश अवनींद्र कुमार सिंह शामिल रहे।सात जजों के शपथ ग्रहण के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। वर्तमान में जजों के कुल 53 पद स्वीकृत हैं। 28 अप्रैल को नए जजों के नियुक्ती के ऑर्डर जारी हुए थे।

Read More: MP Politics: दिग्विजय ने कांग्रेस नेताओं को निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने और पार्टी पक्ष में काम करने का दिलाया संकल्प, बीजेपी ने कसा तंज, कहा- संगठन-बूथ कमजोर के बाद अब गधा मजबूत

जस्टिस रमेश चंद्र वैष्णव

जस्टिस रुपेश चंद्र वैष्णव, 28 सितंबर, 1987 से वो न्यायिक सेवा में शामिल हुए। मध्यप्रदेश में हाई कोर्ट के ज्यूडिशियल सर्विस के सीनियर मेंबर रहे हैं। मूलतः उत्तर प्रदेश एटा के रहने वाले रुपेश चंद्र ने बीए की पढ़ाई के बाद वकालत की पढ़ाई की, इसके बाद वह न्यायिक सेवा से जुड़ गए।

जस्टिस अनुराधा शुक्ला

जस्टिस अनुराधा शुक्ला 17 सितंबर,1990 को न्यायिक सेवा में शामिल हुई, और मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा की सदस्य रहीं। न्यायिक कार्रवाई और गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर कॉलेजियम ने अनुराधा शुक्ला को हाईकोर्ट जज की नियुक्ति के लिए उपयुक्त माना।

जस्टिस संजीव सुधाकर कलगांवकर

जस्टिस संजीव सुधाकर कलगांवकर ने 24 मई, 1994 को न्यायिक सेवा में प्रवेश किया था। 23 फरवरी 1970 को जन्मे संजीव सुधाकर का 1992 में 22 साल की उम्र में मध्यप्रदेश में सेवा के लिए चयन हुआ था। साल 2006 में 36 वर्ष की आयु में संजीव सुधाकर ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा पास की। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के छोटे से शहर बैहर से आने वाले

जस्टिस प्रेम नारायण सिंह

जस्टिस प्रेम नारायण सिंह 16 जुलाई 1990 से न्यायिक सेवा में शामिल हुए। नारायण सिंह मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के सीनियर मेंबर भी रहे हैं।

जस्टिस अचल कुमार पालीवाल

जस्टिस अजय कुमार सोनी बोल ने 14 जुलाई 1990 से न्यायिक सेवा की शुरुआत की। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सर्विस के सीनियर मेंबर भी रहे।

जस्टिस हिरदेश

जस्टिस दे जस्टिस हिरदेश ने 5 जुलाई 1990 से अपने नए सेवा की शुरुआत की। आप मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायिक सर्विस में भी मेंबर रहे।

जस्टिस अरविंद्र कुमार सिंह

जस्टिस अरविंद कुमार सिंह ने 21 मई 1990 को न्यायिक सेवा की शुरुआत की। आप मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायिक सर्विस में मेंबर के तौर पर भी रहे।

Read More: MP में आज से चरमरा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था: प्रदेश के 10 हजार से भी अधिक डॉक्टर्स करेंगे आंदोलन, मांग पूरी नहीं होने पर 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल

Read more: MP में सावन के साथ मई की शुरुआत: प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर, आज इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus