नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश में अवैध शराब तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला झाबुआ जिले से सामने आया है। जहां पुलिस ने फिर अवैध शराब परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शराब से भरे 4 कंटेनरों को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि शराब से भरे ट्रक गुजरात जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, पिटोल चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि कंटेनरों में शराब ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पुलिस ने कंटेनरों को रोका। इसके बाद सभी कंटेनरों को थाने ले जाया गया। जहां जब ट्रक के दरवाजे खोले गए तो सबके होश उड़ गए। क्योंकि कंटेनर में विलायती शराब से भरी हुई थी। सभी कंटनेर राजस्थान पासिंग की है। बताया जा रहा कि यह शराब गुजरात ले जाया रहा था। वहीं किसी भी कंटेनर से कोई दस्तावेज या परमिट नहीं मिली है। ऐसे में पुलिस ने सभी कंटेनरों को हिरासत में लेकर आगे कार्रवाई में जुट गई है।

बड़ी कार्रवाई: 15 करोड़ की अवैध शराब जब्त, MP से गुजरात के रास्ते दमन दीव ले जा रहा था ट्रक

गौरतबल है कि पिछले दिनों पिटोल चौकी की पुलिस ने ही सूचना के आधार पर अवैध शराब से भरे 8 ट्रकों को पकड़ा था। जब्त माल की कीमत करोड़ों रुपए की आंकी गई थी। बताया गया था कि यह शराब गुजरात के रास्ते दमव दीव ले जाया जा रहा था। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जानकारी आबकारी विभाग को दे दी है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि गुजरात ड्राय स्टेट है। ऐसे में एमपी और राजस्थान से लगातार अवैध तरीके से शराब गुजरात ले जाया जाता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H