निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से गौ हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है।

दरअसल, यह पूरा मामला जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र के ग्राम काकड़िया फलिया का है। आज बुधवार को दलसिंह वसुनिया ने गौ हत्या की जानकारी पुलिस काे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, गाय की खाल और मांस जब्त कर नौ आराेपियाें को धर दबोचा। मामले में हिंदूवादी संगठन और आदिवासी युवा क्रांति संघ के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

चोर है…पर वो भी इतना ईमानदार! पहले छीना मोबाइल फिर पसीजा दिल तो शाम को माफीनामा के साथ लौटाया

बता दें कि जिले भर में गौहत्या कर मांस का बटवारा किया जाता है। यही काम काकड़िया फलिया में किया जा रहा था। लेकिन सूचना के बाद सरपंच पति और अन्य लोगों की जागरूकता के कारण पूरा मामला संज्ञान में आया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के गौ वंश हत्या अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है।

MP Crime: रेलवे स्टेशन के बाहर बदमाशों ने यात्रियों से लूटा मोबाइल, हमले में 3 घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus