नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना में से एक भारतमाला परियोजना के तहत बनाया गया दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे 20 सितंबर को औपचारिक रूप से शुरू हो रहा हैं. शुरुआत में यह मध्यप्रदेश में निर्माण हुए हिस्से में आवागमन शुरू होगा।एक्सप्रेस-वे के आरंभ होने से झाबुआ के टिमरवानी से रतलाम, मंदसौर होकर दिल्ली तक का सफर आप चार पहिये वाहनों से आसानी से कर सकते हैं। 

पुलिस ने बाइक सवार युवक को मारा चांटाः Video Viral, पीड़ित की शिकायत पर अफसर बोले- होगी कार्रवाई

मध्यप्रदेश के रतलाम,मंदसौर व झाबुआ जिले से गुजरने वाले एक्सप्रेस वे पर पहले दिन से ही टोल-टैक्स लगना शुरू हो जाएगा। दिल्ली से मुंबई तक की कुल दूरी 1380 किलोमीटर हैं। इसमें मध्य प्रदेश 244.5 किलोमीटर के हिस्से में हैं। वही हम आप को बता दे कि कार व हल्के वाहनों के लिए टोल 2 रुपये 20 पैसा से लेकर 2 रुपये 25 पैसा प्रति किलोमीटर तक की दर हो सकती है। तो वहीं बड़े यात्री वाहन ट्रक के लिए यह 7 रुपये से 7 रुपये 35 पैसे तक होना बताई जा रही हैं। 

MP बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें: 20 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे ये पूर्व सांसद, पार्टी में उठे विरोध के सुर

लोगों को मिलेगी बड़ी राहत 

एक्सप्रेस-वे में एमपी के रतलाम जिले का 90 किलोमीटर, झाबुआ जिले का 50.95 किलोमीटर व मंदसौर का 102 किलोमीटर लंबा हिस्सा शामिल है। इसके प्रारंभ हो जाने से लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे से मुंबई से दिल्ली तक का 12 से 13 घंटे में पूरा हो जाएगा। जबकि अभी तकरीबन 22 घंटे का समय लग जाता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus