नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला झाबुआ जिले से सामने आया है. जहां बैंक के मूल्यांकनकर्ता ने नकली आभूषण गिरवी रखवाकर बैंक को 2.32 करोड़ की चपत लगाई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, यह पूरा मामला जिले की थांदला नगर की ग्रामीण बैंक का है. बताया जा रहा है कि बैंक के मूल्यांकनकर्ता अरविंद नायक ने 73 खाता धारकों के नाम से नकली आभूषण गिरवी रखवाकर 2.32 करोड़ की चपत बैंक को लगाई. बैंक ने ऐसे व्यक्ति को मूल्यांकनकर्ता बना दिया, जिसने 6 महीने पहले ही ज्वेलरी का व्यापार शुरू किया था. बैंक में मूल्यांकनकर्ता नियुक्त होने के कुछ समय बाद उसने दुकान भी बंद कर दी.
मामला सामने आने के बाद बैंक ने कुछ समय तक रुपए वापस लाने की कोशिश की. कुछ राशि मूल्यांकनकर्ता ने लौटाई भी, लेकिन अधिकांश राशि अटक गई. अब ब्रांच मैनेजर के आवेदन पर थांदला पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी अरविंद नायक को गिरफ्तार कर लिया है. बैंक ने दो पूर्व मैनेजर को पहले ही सस्पेंड कर दिया है. शाखा प्रबंधक प्रवीण मरमट के आवेदन पर केस दर्ज पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक