निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले (Jhabua) में नेशनल न्यूज चैनल के फर्जी पत्रकार (fake journalist of national news channel) और फर्जी अधिकारी (bogus officer) बन छात्रावास अधीक्षकों से पैसा वसूली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। वहीं एक महिला फरार है। पिछले 2 दिनों से फर्जी अधिकारी और पत्रकार का रोब दिखाकर गवर्नमेंट स्कूल और छात्रावासों में रेकी कर लगातार वसूली कर रहे थे। आरोपियों के पास से न्यूज चैनल का आईडी कार्ड, अधिकारियों के फर्जी पहचान पत्र और एक कार बरामद किया गया है।

मामला जिले के मेघनगर विकासखण्ड का है। पुलिस जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर जनसंपर्क विभाग भोपाल और नेशनल न्यूज रिपोर्टर का पहचान पत्र लटकाए एक युवती और तीन युवक ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय छात्रावास प्रमुख को धौंस जमाकर जमकर वसूली कर रहे थे। हॉस्टल अधीक्षकों को जब इन पर शक हुआ तो सूझबूझ और गुप्त रूप से फोटो लेकर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

MP में नशेड़ियों के हौसले बुलंद: इंदौर में बदमाश ने SI को दी जान से मारने की धमकी, राजगढ़ में अवैध शराब के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, VIDEO वायरल

सूचना मिलने पर पुलिस ने इन फर्जी अधिकारियों का पीछा किया। अलीराजपुर जिले के आंबुआ शासकीय रेस्टहाउस पर जब पुलिस पहुंची तो खलबली मच गई। मौका देख फर्जी अधिकारी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।

इंदौर के निवासी है आरोपी

आरोपी राहुल वर्मा पिता ओमप्रकाश वर्मा बिचोली मरदाना इंदौर, हेमंत राय पिता प्रताप राठौड़ निवासी परदेसीपुरा इंदौर, दिनेश अर्जुन चौहान सरवटे बस स्टैंड इंदौर, रानी चौहान योगी वेलोसिटी रोबोट चौराहा इंदौर, 4 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर फर्जी अधिकारी बने 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पति ने प्रमोशन के लिए पत्नी के जिस्म का किया सौदाः बॉस और दोस्तों के साथ सोने के लिए बनाया दबाव

वहीं एक युवती फरार बताई जा रही है। आरोपियों के पास से तीन फर्जी परिचय पत्र, एक फर्जी आईडी और एक बुकलेट बरामद हुई है। पूरे मामले में झाबुआ जिले के हॉस्टल अधीक्षकों से लाखों रुपये की ठगी होना बताया जा रहा है। झाबुआ जिले की मेघनगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 384, 419, 420 में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus