सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं में आपसी कलह खुलकर सामने आ रही है, जिससे चुनाव में इसका बुरा असर पड़ सकता है। अलीराजपुर के जोबट में ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष की महिला नेत्री ने चप्पलों से पिटाई कर दी।

MP में पेशाब कांड पर बवाल: सपा बोली-सत्ता के नशे में MLA तो प्रतिनिधि नशेड़ी ही होगा, कमलनाथ, AAP और मायावती ने भी साधा निशाना, गृहमंत्री बोले- आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर

कांग्रेस नेताओं में बीच सड़क पर हुए विवाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कांग्रेस की महिला नेत्री, जिला कांग्रेस अध्यक्ष केसर सिंह डावर की चप्पलों से पिटाई कर रही है। वहीं वहां मौजूद अन्य नेता दोनों को छुड़ाते दिख रहे हैं। मामला सिविल न्यायालय जोबट के सामने का है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

MP सरकार ने दी सौगात: महिला कर्मचारी को मिलेगी 7 दिन की एक्स्ट्रा CL, आदेश जारी

ज्ञापन देने पहुंचे थे कांग्रेसी

सीधी पेशाब कांड को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन देने आए थे। ज्ञापन देने के बाद पूर्व से चली आ रही गुटबाजी के चलते महिला नेत्री व कांग्रेस नेता मोनूबाबा ने पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष केसर सिंह डावर के साथ मारपीट की। वहीं जब यह विवाद हो रहा था, उस दौरान वहां पर कांग्रेस जिला महासचिव सुरपाल अजनार, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कालू मेडा और रघु नंदन शर्मा भी मौजूद थे। इस मामले में महिला कांग्रेस नेत्री ने केसर सिंह डावर पर धारा 354 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।

आयुष विभाग के रजिस्ट्रार ऑफिस में लोकायुक्त की रेड: बाबू और प्यून को रिश्वत लेते पकड़ा, छात्र से ले रहे थे घूस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus