नीलेश भानपुरिया,झाबुआ। साथ जीने मरने की कसमे वादे कहानियां किस्से तो आपने जरूर सुने होंगे, लेकिन यह सच भी साबित होते हैं. एक ऐसा ही मामला मप्र के झाबुआ (Jhabua) जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या (boyfriend-girlfriend suicide) कर ली. पहले प्रेमिका ने जहर खाकर की खुदकुशी, फिर मौत की खबर सुन प्रेमी ने भी चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.
परिजनों से मिली सूचना के अनुसार प्रेमिका सुनीता (30 वर्ष) निवासी राजपुरा थाना थांदला और प्रेमी इलियास (36 वर्ष) निवासी अंतरवेलिया थाना कल्याणपुरा बताया जा रहा है. सुनीता और इलियास के लंबे समय से अवैध संबंध थे. सुनीता का विवाह वर्ष 2016 में मेघनगर के समीप ग्राम पंचकुई में हुआ था. परिवार द्वारा तय किए विवाह से सुनीता के दो बच्चे भी हैं. वही इलियास का विवाह भी इसी दौरान अन्य जगह हुआ. इलियास के भी दो बच्चे हैं. दोनों प्रेमी प्रेमिका की अन्यत्र शादी तय किए जाने से क्षुब्ध थे, तभी सुनीता और इलियास पूर्व में अवैध संबंध के चलते साथ रहने लगे.
MP: खरगोन में टाइगर दिखने से मचा हड़कंप, शिवपुरी में तेंदुआ देख दहशत में आए राहगीर, VIDEO आया सामने
जिसकी एक गुमशुदगी की रिपोर्ट सुनीता के पिता दलसिंह ने थांदला थाना के उदयगढ़ चौकी में 19 जनवरी 2023 में दर्ज कराई थी. तभी से सुनीता अपने उसका प्रेमी इलियास एक साथ अंतरवेलीया रहने लगे थे. पुलिस सूचना के अनुसार 7 मार्च दरमियानी रात सुनीता ने किसी बात को लेकर जहर पी लिया. सूत्र बताते हैं कि सुनीता को इलियास के परिजन द्वारा मेघनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने देर रात दम तोड़ दिया. ठीक एक दिन बाद प्रेमिका सुनीता की मौत की खबर सुन इलियास ने भी 8 मार्च रात्रि 3 बजे मेघनगर रल्वे पटरी दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक खंभा नंबर 576/ 5-7 के समीप गुजरती हुई ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
दोनों प्रेमी प्रेमिका के व्यवसायिक जीवन की बात करें, तो सुनीता एक निजी अस्पताल में कार्यरत थी, तो वही इलियास वाहन चालक था. जीआरपी मेघनगर पुलिस और मेघनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों की डेड बॉडी बरामद कर मेघनगर के शवगृह बॉक्स में एक साथ रखी है, जहां दोनों अवैध संबंध के चलते जीते जी तो एक साथ नहीं रह पाए, लेकिन मरने के बाद एक ही शव ग्रह बॉक्स में दोनों के शव रखे गए. पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. पुलिस इस मामले में जांच के बाद खुलासा करने की बात कह रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक