निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां चाकू घोंपकर एक युवक की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, आरोपी राजू ने अपनी पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम देने में आरोपी की पत्नी और एक अन्य महिला ने भी साथ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी राजू और साथ देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी की पत्नी अभी फरार है।

शिक्षक ने किया सुसाइड: लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, सामने आई ये वजह

घटना झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र की है। मृतक के जीजा आशीष पिता कालसिंह भाभर ने बताया कि वह अपनी पत्नी और साला रितेश के साथ कमलेश मचार के मान कार्यक्रम में गए थे, जहां राजू पिता टिटिया मैडा निवासी मेघनगर ने साले रितेश और मुझे जान से मारने की धमकी दी। जब हम खाना खाकर अपने घर लौटे तो राजू मेरे घर के पास पहले से ही वहां चाकू लेकर खड़ा था। बाइक रोकते ही राजू ने रितेश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जब वहां उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपी की पत्नी सुमित्रा मैडा और पुष्पा गणावा ने मुझे पकड़ लिया। दोनों ने मुझे साले को नहीं बचाने दिया। सुमित्रा और उसकी सहेली पुप्षा, राजू से बोले रही थी कि रितेश को मार डाल। राजू द्वारा ताबड़तोड़ वार करने के बाद फरार हो गया। इसके बाद रितेश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषति कर दिया।

MLA के भतीजे पर एक्शन: BJYM अध्यक्ष ने शुभेंद्र गौड़ को सभी पदों से हटाया, नगर अध्यक्ष के साथ की थी मारपीट

आरोपी की पत्नी से थे रितेश के अवैध संबंध

मृतक के जीजा ने बताया कि रितेश के राजू की पत्नी सुमित्रा के साथ पूर्व में प्रेम-संबंध थे, जिस कारण रितेश और राजू का पहले भी विवाद हुआ था। सुमित्रा ने रितेश के दस्तावेज भी अपने पास रख लिए थे। जिसे वापस नहीं देना चाहती थी। जिस कारम राजू ने चाकू से सीने पर घोंकर मार डाला तथा सुमित्रा और उसकी सहेली पुष्पा ने राजू को उकसाया था।

मृतक के जीजा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राजू, उसकी पत्नी सुमित्रा और पुष्पा के खिलाफ मामला दर्ज कर राजू और पुष्पा को गिरफ्तार भी कर लिया है। साथ ही रितेश के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए अच्छी खबर! विधानसभा चुनाव से पहले सरकार देगी 250 करोड़ का बोनस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus