नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध शराब से भरा 9 ट्रक पकड़ा है। जिसकी कीमत करोड़ों की बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
दरअसल, कोतवाली के पिटोल चौकी की पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस ट्रकों को रोका। जांच में ट्रकों में अवैध शराब पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रकों को थाने लेकर पहुंची। पुलिस की मानें तो शराब की कीमत 15 करोड़ रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि यह शराब ग्वालियर से गुजरात के रास्ते दमन दीव ले जाया जा रहा था।
यह भी बताया जा रहा है कि पकड़े गए 7 ट्रकों के परमिट एक्सपायर हो चुके हैं। हालांकि, इस पूरे मामले की जानकारी आबकारी विभाग को दे दी गई है। वहीं इस कार्रवाई के बाद से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस और आबकारी विभाग इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H