नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ से स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती  तस्वीर सामने आई है। जहां जिला अस्पताल से महज 100 मीटर की पर ही एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमे उसे गंभीर चोट आई। वह सड़क किनारे दर्द से तड़प रहा था, जिसके बाद आसपास के लोग आए और घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया। लेकिन सरकारी सिस्टम इतना लापरवाह था कि आधे घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी घायल मरीज को लेने मौके पर कोई एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई। 

चीखता रहा शख्स: लाठी से मारते रहे बेरहम लोग, VIDEO आया सामने  

जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हाथठेला का जुगाड़ किया और उसे हाथ गाड़ी में लिटाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल मरीज का इलाज जारी है। एक तरफ सरकार लोगों की मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है, परंतु सिस्टम की लापरवाही की वजह से समय पर उन्हें इसका लाभ नहीं मिलता। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस पर कोई कार्रवाई होगी ? अगर समय रहते घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो शायद उसकी जान भी जा सकती थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H