निलेश भानपुरिया, झाबुआ। आज जहां पूरे देश में इंजीनियर दिवस मनाया जा रहा है।वहीं मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के एक सब इंजीनियर को लोकायुक्त ने 10 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। राणापुर जनपद पंचायत के सब इंजीनियर देवेंद्र सिंह ठाकुर तालाब निर्माण के रूपए निकलवाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी थी।
दरअसल, इंदौर लोकायुक्त में भंडाखेड़ा के सचिव कल्याण सिंह पिता दलसिंह मचार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राणापुर जनपद पंचायत के सब इंजीनियर देवेंद्र सिंह ठाकुर तालाब निर्माण का बिल पास करने और पूर्णत: प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया, जहां शिकायत सही पाई गाई। वहीं आज जाल बिछाकर लोकायुक्त की टीम ने सब इंजीनियर 10 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि सब इंजीनियर ने पंचायत सचिव से घूस मांगी थी। शिकायत पर आज यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल राणापुर थाना लाकर लोकायुक्त की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
महिला अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
वहीं जबलपुर में हाउसिंग बोर्ड ऑफिस के संपत्ति अधिकारी पुष्पा बेन को लोकायुक्त ने 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। महिला अधिकारी ने जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा से बैंक एनओसी देने के एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी थी।
एमपी में चरम पर भ्रष्टाचार
बता दें कि मध्यप्रदेश में इन दिनों रिश्वतखोरी के मामले रोज आ रहे हैं। कल ही सीधी और विदिशा में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की थी। विदिशा में जनपद शिक्षा केन्द्र सिरोंज के बीआरसी को लोकायुक्त ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। वहीं सीधी जिले में एक पटवारी को ट्रैप किया गया था। मंगलवार को डिंडोरी में भी कार्रवाई की गई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक