नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में पुलिस ने एक महिला के अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया। मृतक महिला को उसके प्रेमी से उधार पैसे मांगना महंगा पड़ गया। प्रेमी ने गुस्से गुस्से में आकर 7 साल के प्यार को मौत के घाट उतार दिया था। इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा पुलिस ने चंद घंटों में ही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दर्दनाक: झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जला 4 साल का मासूम, दो बैलों की भी गई जान, सामने आया दिल दहला देने वाला मंजर
दरसअल 3 मई को ग्राम भगौर में नेगड़ी नदी के पास खेत में अज्ञात महिला की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद कल्याणपुरा की पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। जहां पर एक अज्ञात महिला की लाश थी। जिसकी पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट होना पाया गया था। हत्याकांड के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 302 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो प्याज के छिलकों की तरह पूरी घटना सामने आ गई।
प्यार की सजा मौत ! बेटी से बात करता था युवक, युवती के मां बाप ने कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट
पुलिस ने मृतिका की पहचान सतूना बाई के रूप में की। जब गांव वाले से पूछताछ की तो उसके प्रेमी अनूप भूरिया के बारे में पुलिस को पता चला। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि महिला उधार पैसे वापस देने का दबाव बना रही थी, जबकि आरोपी पैसे वापस देना नहीं चाहता था। झगड़े के बाद गुस्से में आकर उसने महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी से 2 किलो लगभग चांदी व मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला पहले से शादीशुदा थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक