नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश में एक बार फिर जमीनी विवाद में हत्या का मामला सामने आया है। झाबुआ जिले के परवलिया में दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया। इस विवाद में एक युवक की घटना स्थल पर ही मोत हो गई। वहीं पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक लोग धारदार हथियारों के साथ आये थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।  

मामी के इश्क में हत्यारा बना भांजा: मामा को उतारा मौत के घाट, पति की हत्या में महिला ने भी दिया साथ

पूरा मामला जिले के काकनवानी थाने के परवलिया पुलिस चौकी के मालजी सात फलिया गांव से सामने आया है। बताया जा रहा है कि नहाटिया भाबोर नामक शख्स आज सुबह अपने खेत पर गेंहू काट रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी काली बाई और मां हीरा बाई भी मौजूद थे। तभी गांव के अर्पित, जयेश, मुनिया, देव चन्द, वेस्ता मुनिया, मालजी मुनिया समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया।

MP BUS ACCIDENT: चलती बस की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट, 50 यात्री सुरक्षित, डबरा में अनियंत्रित वाहन ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

अचानक हुए इस हमले से भाबोर परिवार अपने को बचा नही पाया और नहाटिया भाबोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से थांदला सिविल अस्पताल पहुंचाया।  मृतक के शव को पीएम के लिए थांदला अस्पताल लाया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H