नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। पीएम नरेंद्र मोदी झाबुआ में आयोजित जनजाति सम्मेलन के साथ लोकसभा चुनावों का शंखनाद करने जा रहे हैं. पीएम के दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारियां पूरी कर ली है. भाजपा की ओर से प्रदेश के विभिन्न इलाकों के जनजाति समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत से लेकर मंच पर जनजाति समाज की झलक देखने को मिलेगी.
जिला मुख्यालय से सटे ग्राम गोपालपूरा में आयोजित जनजाति सम्मेलन को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल झाबुआ आ रहे हैं. मुख्य कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं. गुजरात राजस्थान और प्रदेश के कई जिलों से करीब 2 लाख लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. कार्यक्रम को लेकर 4 लाख वर्ग फीट का डोम तैयार किया गया है.
कार्यक्रम स्थल पर जनजाति समाज की चित्रकला के साथ जनजाति समाज के जननायकों की प्रदर्शनी लगाई गई है. यही नहीं कार्यक्रम स्थल पर लगे पीएम के पोस्टर में भी उन्हें जनजाति समाज की वेशभूषा में बताया गया है. विधानसभा चुनावों को लेकर तीन महीने पहले इसी स्थान पर पीएम भाजपा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. अब इसी स्थान से वे लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं. विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत भरोसा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक