नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बड़ी खबर सामने आई है. जहां चोरी के दौरान चोरों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. वहीं हवाई फायरिंग में एक चोर की मौत हो गई. जबकि अन्य चोर मौके से भाग निकले. घटना जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह घटना राणापुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-14 की है. बताया जा रहा है कि चोर गिरोह तीन जगहों पर वारदात को अंजाम देने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन लोगों ने पकड़ा लिया. जिसके बाद चोरों ने लोगों पर जमकर पत्थर बरसाए. जिससे दो लोग घायल हो गए. इस बीच लोगों ने अपने बीच बचाव के लिए हवाई फायरिंग की.

विवाद पानी का, बहा खून: किराएदारों के बीच चाकूबाजी की वारदात से हड़कंप, देखें Video

हवाई फायरिंग में एक चोर की मौत हो गई. जबकि अन्य चोर भागने में सफल रहे. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Bike Fire: मिनटों में ही जल गई 2 लाख से अधिक कीमत की बाइक, युवक ने कूदकर बचाई जान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m