नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार को भीषण हादसा हो गया। जहां कार और बाइक में जोरदात भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी में मुताबिक, यह घटना राणापुर थाने क्षेत्र के कालिया-कोटड़ी चौराहे की है। जहां कार और बाइक में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त की थी कि बाप-बेटे सहित 4 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राणापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है। इधर, घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं। वहीं इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H