निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक युवक को हीरोपंती भारी पड़ गई। दरअसल, वह मुंह में रखकर सुतली बम फोड़ रहा था। जिससे मुंह के चिथड़े उड़ गए। आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह पूरा मामला बाछीखेड़ा गांव का है। जहां एक युवक ने हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में जानबूझकर अपने मुंह में सुतली बम फोड़ रहा था। जिसके चलते उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया और मुंह के चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि युवक शायद किसी सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करने या नया ट्रेंड शुरू करने की कोशिश में ऐसा कर बैठा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने लगातार 6-7 बार दांत में दबाकर बम फोड़े और जब उसने आठवां सुतली बम मुंह में रखकर जलाया, तो तेज धमाके के साथ उसके मुंह के चिथड़े उड़ गए, और मुंह लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बीएमओ एम एल चोपड़ा ने बताया कि हादसे के बाद युवक को अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद उसे रतलाम रेफर किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें