रायपुर. कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए अपने सांसद निधी से 1 करोड़ रुपये पीएम रिलीफ फंड में जारी किया है.

ज्योत्स्ना ने कोरबा लोकसभा के तीन जिले कोरबा, कोरिया, पेंड्रा गौरेला मरवाही के लिए 25 – 25 – 25 लाख रुपये कोरोना जांच उपकरण PPE किट एवं अन्य बचाव सामाग्री हेतु प्रदान की। ज्योत्स्ना ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

बता दें कि इसके पूर्व भी कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत अपने एक माह के वेतन 1,85000 एक लाख पच्चासी हज़ार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर चुकी है।

कोरबा सांसद श्रीमति ज्योत्ससना चरणदास महंत ने कोरबा लोकसभा के कोरबा, कोरिया, पेंड्रा गौरेला मरवाही के जिलाधीशों को अलग अलग पत्र लिखकर उनके द्वारा लिए गये निर्णयों से अवगत भी कराया है।