हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से बीजेपी प्रत्याशी बनने के बाद कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आकाश और मेरे को एक साथ टिकट नहीं मिलेगा। मैं क्यों लड़ूं आकाश ने मेहनत कर जगह बनाई, मेरे मन में पिता की हैसियत से ऐसा विचार आया था, लेकिन पार्टी का आदेश मानना ही पड़ेगा।

मध्य प्रदेश में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट रविवार देर शाम को जारी की है। जिसमें चौंका देने वाले नाम सामने आए हैं। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री और सांसदों को मैदान में उतार दिया है। इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक प्रत्याशी बनाया गया है, तो वहीं देपालपुर से पूर्व विधायक रहे मनोज पटेल को फिर से प्रत्याशी घोषित किया है।

MP BJP Second Candidate List: जिन्हें दी चुनाव जिताने की जिम्मेदारी, उन्हें ही मैदान में उतारा, ये 4 सांसद पहली बार लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

टिकट मिलना गौरव की बात

देर शाम को भोपाल से कैलाश विजयवर्गीय सीधे अपने निवास पर पहुंचे। जहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कैसा हो कैलाश विजयवर्गीय जैसा हो नारे भी लगाए। मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैंने तो ऐसा कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता लेकिन पार्टी मुझे टिकट देगी तो मैं चुनाव लड़ूंगा। आज एकदम अचानक जब घोषणा कर दी तब मैं खुद आश्चर्य चकित रह गया। यह मेरे लिए गौरव की बात है मैं कोशिश करूंगा पार्टी की जो अपेक्षाएं है उसे मैं पूरा करूंगा।

विजयवर्गीय बोले- कार्यकर्ताओं पर विश्वास

उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं पर बहुत विश्वास करता हूं और इंदौर नंबर एक के कार्यकर्ता भी बहुत दमदार हैं, जहां भी जाता हूं मैं नहीं लड़ता हूं कार्यकर्ता लड़ते हैं। कार्यकर्ता है जो जिस भाषा में बोलता है उस भाषा में जवाब देने की कोशिश करता हूं। विनम्रता के साथ बहुत शालीनता से राजनीति की है। एक बड़ा कैनवास तैयार किया है, एक नंबर विधानसभा में विकास की बहुत संभावनाएं उस विधानसभा में कई अवैध कालोनियां है। जहां पर लोगों को बेसिक सुविधाएं नहीं मिलती है। हम मास्टर प्लान बनाएंगे और उनकी समस्याओं को समाप्त करने का प्रयास करेंगे।

MP में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी: सूची में 39 नाम शामिल, 3 केंद्रीय मंत्री और 7 सांसदों को भी दिया टिकट     

कांग्रेस का निरेटिव टूट रहा कैलाश विजयवर्गीय

दिग्गजों को टिकट दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव है हम कोई सा भी इलेक्शन गंभीरता से लड़ते हैं। कांग्रेस ने निरेटिव बनाया था की जीत रहे है वो निरेटिव टूट रहा है आज से ये चर्चा चालू होगी। भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत से भी ज़्यादा तीन चौथाई बहुमत से जीत सकती है। जैसे उदार में लोगों की नौ ही सेटों में जीत रही है मुझे नीमच मंदसौर अलग अलग जगहों से फोन आया ये कार्यकर्ताओं और जनता का भाजपा पर विश्वास और ज़्यादा बढ़ गया। यह रणनीति हमारे विशेष रणनीतिकार अमित शाह जी की है। जिन्होंने हम सब लोगों को कहा कि वापस एक बार मैदान में उतर जाओ तो हम उतर गए।

परिणाम आश्चर्यजनक आएंगे- राष्ट्रीय महासचिव

कैलाश ने कहा कि हमारे यहां कलेक्ट्रेट लीडरशिप पर बीजेपी के कोई एक नेता नहीं हैं। हमारे यहां चार राज्यों के चुनाव चल रहे राजस्थान मध्य प्रदेश तेलंगाना चारों स्थानों पर हमने नेता किसी को नहीं बनाया चारों जगह हमने प्रदेश के नेताओं को चुना है। इसकी लीडरशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे ये हमारी रणनीति का हिस्सा है।

Lalluram.com की खबर पर मुहर: MP में कार्यकर्ता महाकुंभ के बाद बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने का किया था दावा

इंदौर एक से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला से पारिवारिक रिश्ते हैं, भविष्य में भी रहेंगे। दिलेरी से रिश्ता निभाता हूं, इसलिए शुक्ला परिवार से मेरे बहुत क़रीबी रिश्ते हैं, रिश्तों का सम्मान भी करूंगा और उसकी मर्यादा का पालन करूंगा। विजयवर्गीय ने कहा कि गुना से लेकर भोपाल तक इन सारी सीटों पर मैं काम करूंगा और परिणाम आश्चर्यजनक आएंगे, ये मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus