इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस द्वारा एमपी में जन आक्रोश यात्रा निकालने पर कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि कांग्रेस को सिर फोड़ों यात्रा निकालना चाहिए, क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की हालत बहुत खराब है। 15 महीने की सरकार में उन्होंने जो वादे किए थे, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। इसलिए उनको माथा फोड़ों यात्रा निकालना चाहिए और लोगों से माफी मांगना चाहिए कि हमने 15 महीने की सरकार में कुछ नहीं किया।

CM शिवराज ने बारिश के बीच किया संबोधित, VIDEO: कहा- जनता भीग रही है तो मैं भी भीगते हुए करूंगा सभा, जौरा नगर पंचायत को पालिका बनाने की घोषणा

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी को जन आशीर्वाद यात्रा में लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। लोग स्वागत करने के लिए सड़कों पर फूल लेकर खड़े हैं। हमें विश्वास है कि हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगे। बता दें कि आज खंडवा जिले के पंधाना में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची है, जिसमें शामिल होने के लिए कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे थे।

मैं CM का भतीजा बोल रहा हूं… पुलिस-अधिकारियों को फोन कर ‘चमकाने’ वाला युवक गिरफ्तार, सीएम के गांव का ही निकला आरोपी

धूपगुड़ी सीट पर TMC की जीत बोले

पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव में टीएमसी की जीत पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं होते। वहां चुनाव के नाम पर नाटक होता है। दादागिरी होती है. गुंडागर्दी होती है। गोली बारी होती है। बम बाजी होती है। इसके अलावा कुछ नही होता है। इसलिए बंगाल चुनाव के नाम पर देश में कम्पेरिजन करना ठीक नहीं है। महागठबंधन को लेकर कैलाश ने कहा कि आज मोदी जी जिस स्टेज पर है। मुझे नहीं लगता कि विपक्ष का कोई नेता मोदी जी के घुटनों तक भी नहीं है। विपक्ष कितने भी अलायन्स बना ले। सारे अलायन्स पिटे हुए हैं। लोकसभा में मोदी जी 350 से अधिक सीटों पर जीतेंगे।

CM शिवराज ने एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा रोकी, इधर काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेता गिरफ्तार

बता दें कि 6 राज्यों के सात विधानसभा उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं केरल के पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर टीएमसी ने बाजी मारी है। जबकि उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus