शब्बीर अहमद, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स (X) पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है कि उनके नाम से सोशल मीडिया पर टीम कमलनाथ नाम का संगठन बनाकर भ्रामक एवं आधारहीन पोस्ट डालकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

कमलनाथ ने X पर लिखा, ”मुझे आज सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग टीम कमलनाथ नाम का संगठन बनाकर भ्रामक एवं आधारहीन पोस्ट डालने व लोगों को गुमराह करने का कृत्य कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, ”मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि टीम कमलनाथ नाम का हमारा कोई संगठन नहीं है, न ही इस तरह का कोई संगठन/सोशल मीडिया अकाउंट बनाने की मैंने किसी को अनुमति दी है. ऐसे लोगों से सावधान रहें व इनके किसी भी धोखे का शिकार होने से बचें.”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H