अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के भारत जोड़ा यात्रा की एंट्री 20 नवंबर को होगी। यात्रा बुराहानपुर के रास्ते प्रदेश में दस्तक देगी। एमपी में इस यात्रा को लेकर व्यापक तैयारी चल रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने यात्रा को लेकर वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
भारत जोड़ो यात्रा: MP में 17 की जगह 14 दिन की रहेगी यात्रा, बुरहानपुर से होगी एंट्री
इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी को योजना और समन्वय की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रचार- प्रसार की ज़िम्मेदारी अशोक सिंह को दी गई है। स्वागत कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी अरुण यादव और सुरक्षा प्रशासन और पुलिस समन्वय की जिम्मेदारी गोविंद सिंह को दी गई है, जबकि उप यात्राओं की जिम्मेदारी अजय सिंह राहुल संभालेंगे।
कांग्रेस ने खेला सबसे बड़ा हिंदुत्व और दलित आदिवासी कार्ड
राहुल गांधी की यात्रा बुराहानपुर के रास्ते प्रदेश में अपनी दस्तक देगी। राहुल बाबा महाकाल की नगरी के साथ ओमकारेश्वर मंदिर के भी दर्शन करेंगे। साथ ही माँ नर्मदा की आरती में भी शामिल होंगे। दर्शन व्यवस्था की जिम्मेदारी रवि जोशी और राज नारायण सिंह को दी गई है। वहीं खंडवा में शहीद टंट्या भील की जन्मस्थली भी राहुल जाएंगे। इसकी ज़िम्मेदारी झूमा सोलंकी और विक्रांत भूरिया को दी गई है।
यात्रा की एंट्री एमपी में वक्त से पहले होगी
बतादें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री एमपी में वक्त से पहले होगी। प्रदेश में 20 नवंबर को यात्रा की एंट्री होगी। यात्रा बुराहानपुर के रास्ते प्रदेश में अपनी दस्तक देगी। वहीं इंदौर में बीच शहर से यात्रा निकलेगी। यात्रा को राजवाड़ा से निकाला जाएगा।
बीजेपी करेगी विरोध
इधर, राहुल गांधी के उज्जैन आगमन पर बीजेपी भी खास तैयारियां कर रही है। उज्जैन से बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया ने ऐलान किया है कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी के झूठ का पर्दाफाश जनता के बीच करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी की यात्रा के दौरान जनता को यह बताएंगे कि राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के विधानसभा में किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारों को भत्ता देने के जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए। बीजेपी ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश के मालवा में राहुल गांधी को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा।
सांसद फिरोजिया के बयान पर बोले सलूजा
बीजेपी के विरोध प्लान को लेकर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि इस यात्रा से बीजेपी के पेट में दर्द शुरू हो गया है।
राहुल गांधी जन नेता है वो कहीं भी जा सकते हैं। एमपी में लाखों कार्यकर्त्ता यात्रा से जुड़ने वाले हैं, इसलिए बीजेपी को डर लग रहा है। सद्धबुद्धि और प्रायश्चित तो बीजेपी के नेताओं को करना चाहिए। कमलनाथ ने मकहाकाल लोक के लिए योजना प्रस्तावित की थी। राहुल गांधी 2018 में सरकार बनाने के लिए जनता को धन्यवाद देने आ रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें