शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आदिवासियों को रिझाने में जुट गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज सभी 28 आदिवासी विधायकों की बैठक ले रहे हैं. इसमें आदिवासी वर्ग के पूर्व विधायक भी शामिल हैं. पीसीसी दफ्तर में यह सुबह 11 बजे से कमलनाथ की अध्यक्षता में मीटिंग चल रही है. जिसमें आदिवासी आरक्षित 47 सीटों को लेकर रणनीति बनाई गई. पिछली बार कांग्रेस को 47 में से 30 सीटों पर जीत मिली थी. आदिवासी सीटों पर समीकरण और प्लान बनाई जा रही है.
कांग्रेस आदिवासी विधायकों के साथ चल रही को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश आदिवासी प्रदेश है. ये रूटीन बैठक है. मध्य प्रदेश में अलग-अलग आदिवासी हैं और सबकी अलग-अलग परेशानियां हैं. कोई ये कह दे कि एक नीति से सबकी परेशानी हल हो जाएगी, तो ऐसा नहीं हो सकता है.
इस बैठक को लेकर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आदिवासियों को उनका हक नहीं मिल रहा है. आज आदिवासी विधायकों से वन टू वन चर्चा की जाएगी. अधिकारी उनको वंचित करने का काम करते हैं. बीजेपी आदिवासियों को गुमराह कर रही है. लालच दे रही है. 18 साल तक कोई खबर नहीं ली और अब चुनाव आते ही आदिवासी याद आने लगे. आदिवासी इनके बहकावे में नहीं आएंगे. आदिवासियों की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है. जयस कांग्रेस से जुड़ा संगठन है. जयस के नेताओं को भी हम कांग्रेस में उचित जगह देंगे. जयस भी हमारे साथ एकजुट होकर लड़े.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक