राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में भले ही अभी एक साल से अधिक का समय बाकी हो, लेकिन कांग्रेस में अभी से सरगर्मियां तेज हो चली हैं. 2018 में बनी कांग्रेस की सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल अंचल पर कांग्रेस अधिक फोकस कर रही है. पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) 23 फरवरी को भिंड जिले के दौरे पर रहेंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ वहां एक आमसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही भिंड के सीमावर्ती जिलों के कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लेंगे.
इसे भी पढ़ें- 3 करोड़ की चोरी का खुलासाः आरोपियों ने नेपाल में बेचे थे चोरी के जेवर, इंटरनेशनल गैंग के 2 सदस्य झारखंड से गिरफ्तार
कांग्रेस का ‘हर-हर महादेव, घर-घर महादेव’ अभियान
इधर, इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में कांग्रेस अब धार्मिक आयोजनों के जरिए पैठ बनाने की तैयारी की जा रही है. कांग्रेस ने हर-हर महादेव, घर-घर महादेव अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के लगभग 117 मोहल्लों में कांग्रेस के नेता पार्थिव शिवलिंग निर्माण और उनका पूजन का आयोजन करेंगे. अभियान के पहले दिन कांग्रेस नेताओं ने गाड़ी अड्डा ब्रिज पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन किया.
बता दें कि विधानसभा क्षेत्र 3 में भाजपा के विधायक आकाश विजयवर्गीय के द्वारा शुरू से ही शिव भक्ति के जरिए आम जनता को साधा जा रहा है. अब कांग्रेस भी उसी तर्ज पर घर-घर तक पैठ बनाने की तैयारी में है. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के इछुक बताए जा रहे पिंटू जोशी ने विधानसभा में हर-हर महादेव घर-घर महादेव अभियान का आगाज किया है. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक शिवरात्रि के समय भक्ति मय माहौल रहता है, लेकिन महिलाएं अपने घरों से निकलकर मंदिरों तक नहीं पहुंच पाती है. इसलिए इस तरह के आयोजन उनके मोहल्ले में ही आयोजित कराए जा रहे हैं.
वहीं कांग्रेस के इस अभियान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा है कि भाजपा के विधायक आकाश विजयवर्गीय के शिव भक्ति और कांग्रेस के शिव भक्ति में जमीन आसमान का अंतर है. कांग्रेस शिव भक्ति के आधार पर पाखंड का काम कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक